Cricket
महिला प्रीमियर लीग का आगाज आज होगा, लगेगा हरमन का दांव या बेथ मूनी मारेंगी बाजी?

महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरुआत आज (4 मार्च) से धमाकेदार अंदाज में होने वाली है. इसी के साथ महिला क्रिकेट के एक नए युग का उदय भी हो जाएगा. खासकर IPL की तरह इस लीग से भारतीय महिला टीम को ज्यादा फायदा होने वाला है.
महिला प्रीमियर लीग में पहला मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई टीम की अगुवाई भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर करेंगी तो वहीं गुजरात की कमान विकेटकीपर बेथ मूनी हाथों में है.
WPL के जरिए अब महिला खिलाड़ियों को अपने खेल को अगले स्तर पर ले जाने का शानदार मौका मिलेगा. सभी को एक अलग अनुभव भी मिलने वाला है. इसके साथ बड़ी धनराशि और ग्लैमर का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा.



