पाकिस्तान को दाल-रोटी के लिए एक बार फिर मिली चीन की मदद, देगा 130 करोड़ का लोन

पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा कि इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड ने शुक्रवार को नकदी की तंगी से जूझ रहे पाक के लिए 130 करोड डॉलर के लोन के रोलओवर को मंजूरी दे दी है. ये उसके घटते विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद करेगा. तीन किस्तों में इस ऋण का भुगतान किया जाएगा. डार एक ट्वीट में कहा कि पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक को पहली किश्त में 50 करोड़ डॉलर मिल गए हैं. उन्होंने कहा, ‘इससे फॉरेक्स रिजर्व बढ़ेगा.’
70 करोड़ डॉलर का लोन पहले ही मिल चुका
डार ने कहा कि हाल के महीनों में पाकिस्तान द्वारा ICBC को चुकाया गया पैसा दक्षिण एशियाई अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण है, जो भुगतान संतुलन के संकट का सामना कर रहा है. पाकिस्तान को अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने में मदद के लिए चीन से पहले ही 70 करोड़ डॉलर का लोन मिल चुका है.



