Sports
पहली बार केवल महिला अधिकारी होंगे आईसीसी टूर्नामेंट में, लिस्ट में तीन भारतीय भी

साउथ अफ्रीकी धरती पर महिला टी-20 विश्वकप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी की ओर से रेफरी और अंपायर्स के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि केवल महिला ऑफिशियल को 13 सदस्य लिस्ट में जगह दी गई है. कुल 10 टीमें महिला T20 वर्ल्ड कप में भाग ले रही है.
अगले महीने फरवरी में महिला T20 विश्व कप साउथ अफ्रीका में खेला जाना है. आईसीसी ने मैच रेफरी और अंपायर्स का नाम इस टूर्नामेंट के लिए ऐलान कर दिया है. खास बात यह है कि केवल महिला ऑफिशल्स को ही इस 13 सदस्य लिस्ट में जगह दी गई है, जिसमें से तीन भारत की है. आईसीसी टूर्नामेंट में इतिहास में पहली बार होने जा रहा है, कि सिर्फ महिला अधिकारी अंपायर या मैच रेफरी की भूमिका में होगी.



