Breaking News: त्योहारी सीजन में रेलवे ने 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं

मुख्य बातें
Breaking News Live Updates: मुंबई के गिरगांव के एक गोदाम में कल रात आग लग गयी. दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना बीते बुधवार देर रात को हुई. ऐसी ही घटना राजस्थान के जोधपुर में भी हुई है.
त्योहारी सीजन में रेलवे ने 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाईं
रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (आई एंड पी) अमिताभ शर्मा ने कहा कि त्योहारी सीजन को देखते हुए अक्टूबर महीने में अब तक कुल 2,614 अतिरिक्त ट्रेनें चलाई गई हैं. यात्रियों के लिए 36.5-37 लाख अतिरिक्त बर्थ और कंट्रोल रूम में स्पेशल ड्यूटी पर अधिकारी तैनात किए गए.
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर
जम्मू-कश्मीर : कुलगाम जिले के कौसरनाग के सामान्य इलाके में अस्थान मार्ग पर एक मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि तलाश अभी जारी है.
चंडीगढ़ स्थित शराब फैक्ट्री में लगी आग
चंडीगढ़ के औद्योगिक क्षेत्र फेज एक स्थित शराब फैक्ट्री में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए एक दर्जन से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
from prabhat khabar



