Cricket

IND vs AUS 2nd ODI: घरेलू मैदान पर टीम इंडिया को मिली वनडे क्रिकेट की सबसे शर्मनाक हार

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में आज (19 मार्च) खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 234 गेंदें बाकी रहते हुए 10 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह विकटों के लिहाज से और सबसे तेजी से टारगेट चेज़ करने के हिसाब से भारत की अब तक की सबसे बड़ी हार रही. भारतीय टीम इस मैच में महज 117 रन पर ऑलआउट हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने महज 11 ओवर में ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज कर दी.

टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार ने फैंस की उन उम्मीदों को करारा झटका दिया है, जो वह इस साल के वर्ल्ड कप से लगाए बैठे हैं. दरअसल, भारतीय टीम ने बल्लेबाजी की मददगार विकेट पर शुरुआत में जिस तरह एक के बाद एक लापरवाही से विकेट गंवाए और फिर टारगेट डिफेंड करने में भी वह जिस तरह से फेल रही, उससे यह साफ इशारा हो चुका है कि टीम इंडिया को अभी हर विभाग में खूब काम करने की जरूरत है.

विशाखापट्टनम में हमेशा से अच्छा स्कोर बनता आया है. आज की पिच भी कुछ अलग नहीं थी. लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने यहां शुरुआत में लापरवाही दिखाई. शुभमन गिल और रोहित शर्मा खराब शॉट खेलकर आउट हुए. सलामी जोड़ी के पवेलियन जाने के बाद जब मिडिल ऑर्डर से प्रतिरोध दिखाया जाना चाहिए था तो यहां सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल ने निराश किया. दोनों जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली और रवींद्र जडेजा की भी एकाग्रता भंग हुई और ये भी चलते बने. 6 विकटें गिरने के बाद भारत के पुछल्ले बल्लेबाज भी कुछ कर पाने में बेबस रहे और टीम 117 रन पर सिमट गई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button