नोटबंदी के दौरान एनआईए की नजर में यूं आया दिनेश गोप, अब दिल्ली से रांची लाया गया, खुलेंगे कई राज
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को रविवार को बड़ी सफलता मिली। एनआईए ने झारखंड के प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के फरार स्वयंभू सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लिया। दिनेश गोप को नई दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। खूंटी जिले के दिनेश गोप उर्फ कुलदीप यादव उर्फ बडकू के खिलाफ पहले एनआईए ने नोटबंदी के बाद प्राथमिकी दर्ज की थी। एनआईए ने नोटबंदी के दौरान भारी राशि बरामदगी से संबंधित मामले में चार्जशीट भी किया था। पीएलएफआई कार्यकर्ताओं से 25 लाख 38 हजार रुपए बरामदगी मामले में दिनेश गोप फरार चल रहा था।
दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड, बिहार और ओडिशा में 100 से अधिक केस
एनआईए की जांच के अनुसार आरोपी दिनेश गोप के खिलाफ झारखंड, बिहार और ओडिशा में 102 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से अधिकांश मामले हत्या, अपहरण, धमकी, जबरन वसूली और पीएलएफआई के लिए धन जुटाने से संबंधित हैं। पीएलएफआई एक उग्रवादी माओवादी संगठन है। साथ ही यह भाकपा-माओवादी का एक अलग समूह भी है।




