पांच दोस्त सफर पर साथ निकले थे, दो की जान किस्मत ने यू बचाई

नेपाल प्लेन दुर्घटना में कितने लोगों ने अपनों को खो दिया. उस घटना में तीन ऐसे लोग भी थे. जो अपनी मौत करीब से देखने के बाद भी भारत के केरल में शोक सभा में शामिल होने आए थे. जैसे ही वह लोग वापस नेपाल लौट रहे थे. उसी वक्त प्लेन क्रैश में उनकी मौत हो गई. और उनके दो दोस्त और भी थे. लेकिन वह दोनों कैसे बच निकले
जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को ईसाई प्रचारक मैथ्यू फिलिप के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए केरल में पठानमथिट्टा जिले के एक गांव में आए थे. लेकिन जब वे 15 जनवरी को फ्लाइट में सफर कर रहे थे. उसी घड़ी हादसे का शिकार हो गए.
बताया जाता है कि 2 साल पहले मैथ्यू फिलिप केरल लौट आए थे. इससे पहले उन्होंने 45 साल पोखरा में बिताए थे. तीनों मृतक और दो अन्य लोगों का मैथ्यू के साथ नजदीकी रिश्तेदार था. एक रिश्तेदार ने बताया कि प्लेन क्रैश की जैसे ही खबर लगी तो कुछ लोगों से संपर्क किया गया. और पैसेंजर लिस्ट चेक की गई. मैथ्यू के रिश्तेदार ने कहा हमने देखा कि 5 लोगों में से तीन काठमांडू से पोखरा के लिए फ्लाइट ली थी. और दो अन्य लोग शरण शाही में सुमन थापा काठमांडू में ही रुक गए थे.



