Bihar
बिहार के कई जिलों में पड़ेगी रात मे कड़ाके की ठंड, इस तारीख के बाद से ‘डबल अटैक’ के साथ कहर बरपा- आएगा मौसम

बिहार में इन दिनों मौसम दोहरा चरित्र दिखा रहा है. जहां एक तरफ रात में लोगों को भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ रहा है. वही दिन में सुबह 7:00 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिल रही हैं. बिहार में मौसम विभाग की माने तो दक्षिण और उत्तर बिहार में दिन और रात तापमान सामान्य से नीचे रह रहा है.
पटना मौसम विभाग की माने तो बिहार के बांका और भागलपुर के सवाल जिले में रात का रात तापमान सामान्य से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया है. इन दोनों जिलों में जायदा ठंड पड़ रही है. इसके कम तापमान वाले जिले या स्थानों में पूजा में 5.2 और नवादा में 5.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. राजधानी पटना के बात करें तो न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री तक रहा है.



