Sports
मलेशिया ने न्यूजीलैंड को 2-3 से हराकर जीता मैच

वर्ल्ड कप में आज एआईएच पुरुष हॉकी मे चार मुकाबले खेले जाएंगे. पूल सी और डी के दो -दो मुकाबले में भारत इंग्लैंड नीदरलैंड, नीदरलैंड समेत 8 बड़ी टीमें एक्शन में होगी. पहले मैच में मलेशिया ने न्यूजीलैंड को2-3 से हरा दिया है. मलेशिया के लिए फैजल ने दो फील्ड गोल और रहीम रजनी एक पेनल्टी गोल मारा. वहीं दूसरे मैच में नीदरलैंड और चिल्ली और तीसरे मैच में स्पेन और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने रहेंगे. भारत का आज आखिरी मैच सामना वेल्स से होगा.
नीदरलैंड और चिल्ली के बीच शुरू हुआ मुकाबला
नीदरलैंड और चिल्ली के बीच मुकाबला शुरू हो गया है. नीदरलैंड ने अपने दोनों मैच जीत कर क्वार्टर फाइनल पहुंच चुकी है. जबकि चिल्ली की टीम दोनों मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. इस मैच में चिल्ली के टीम जीत दर्ज कर अपनी लाज बचाना चाहेंगे.



