वाइफ नताशा स्टैनकोविक ने पति हार्दिक पांड्या को आउट करार देने के फैसले पर भड़की, अंपायर पर उठाए सवाल

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड को 350 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए शुभ्मन गिल ने 228 रनों की शानदार पारी खेली. वही ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जिस तरह से आउट हुए. यह उनके लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. क्रिकेट प्रेमियों का मानना है कि वे आउट नहीं थे. और अंपायर ने गलत फैसला दिया. वही हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने अंपायर के इस फैसले पर हैरानी जताई. साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल हार्दिक पांड्या भारतीय पारी के 40 ओवर में आउट हुए मिशेल की गेंद पर हार्दिक कटशॉर्ट लगाना चाहते थे. लेकिन वे चूक गए. उसके बाद गेंद विकेटकीपर के हाथों में चली गई. हालांकि जिस तरह टॉम लेथम ने आउट किया. उसके बाद आखिरी फैसला थर्ड अंपायर के पास गया. लेकिन हार्दिक पांड्या को पवेलियन लौटना पड़ा. अंपायर के इस फैसले पर हार्दिक पांड्या ने असहमति जताई, और हार्दिक पांड्या की वाइफ नताशा इंस्टाग्राम पर अपनी बात रखी है. नताशा इंस्टाग्राम पोस्ट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.



