World
पर्यटन स्थल गोवा के

गोवा भारत के सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है. गोवा का नाम सुनते ही दिल को छू जाता है. समुद्र तट और असमान को छूते हुए नारियल के पेड़ हमारे आंखों के सामने आ जाता है. गोवा की पर्यटकों की पसंदीदा जगह है और यहां पर सभी जगहहों से लोग घूमने के लिए आते हैं.
गोवा एक ऐसा राज्य है. पश्चिमी भारत में स्थित राज्य गोवा अपनी प्रकृति खूबसूरती तथा मनमोहक दृश्य के लिए पूरे विश्व में मशहूर है. जिसका मुख्य व्यापार ही पर्यटन है.
यहां आमतौर पर गोवा के पर्यटक समुद्र तटों से प्रभावित होकर खींचे चले आते हैं. युवाओं में अधिकतर गोवा के प्रति आकर्षण देखने को मिलता है. किंतु गोवा में सभी तरह के उम्र के लोगों को घूमने और घुमाने की दृष्टि से गोवा एक सर्वश्रेष्ठ पर्यटन स्थल माना जाता है.



