इन फिल्मी सिलेबस की लव स्टोरी पहली नजर में प्यार, रोमांस फिर शादी

बॉलीवुड मूवीस में कई रोमांचक लव स्टोरी देखी होगी. लेकिन क्या आप अपने फेवरेट सितारों के लिए लाइफ पर लव स्टोरी के बारे में जानते हैं. वैलेंटाइनडे के अवसर पर आपको हम बता रहे हैं. बॉलीवुड सिलेबस की लव स्टोरी के बारे में जो काफी मजेदार है. इन लव स्टोरी को मिस करना आपके लिए सबसे बड़ी भूल होगी.
किंग ऑफ रोमांस शाहरुख खान के बिना यह रिपोर्ट कंप्लीट नहीं हो सकती. किसी का भी दिल छू लेगी शाहरुख और गौरी खान की लव स्टोरी. यह एक लव स्टोरी शुरू हुई थी. किंग खान 1984 में स्कूल में थे और गौरी खान से कॉमन फ्रेंड के पार्टी में मिले. पहली ही नजर में गौरी को दिल दे बैठे. शाहरुख ने उसी दिन उन्हें अपने हमसफर बनाने का फैसला कर लिया था. किंग खान ने गौरी को पटाने के लिए काफी जतन किए और गौरी को भी उनसे प्यार हुआ धीरे-धीरे उनका परवान चढ़ रहा था कि किंग खान का पजेसिव नेचर गौरी को परेशान करने लगा.


