World

कबाड़ के भाव बिकेगा आपका iPhone! नहीं मिलेंगे खरीददार, ये वजह बनीं मुसीबत

अगर आप पुराना iPhone इस्तेमाल करते हैं, तो आपके फोन को नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं मिलेगा। बता दें कि हाल ही में ऐपल की ओर से iOS 16.4 अपडेट जारी किया गया है, जिसमें यूजर्स को कई सारे ने फीचर्स दिए जा रहे हैं। ऐपल रेगुलर बेसिस पर iPhone में अपडेट जारी करता है, जिससे iPhone को लेटेस्ट बग और मैलवेयर से बचाया जा सके। हालांकि ऐपल इस बार कुछ पुराने iPhone का अपडेट बंद कर देगा।किन iPhone को नहीं मिलेगा अपडेटट्विटर यूजर्स @Stellafudge की रिपोर्ट के मुताबिक iOS11 और iOS11.2 वाले iPhone में कुछ सर्विस नहीं चलेंगी। मतलब यूजर्स Siri और Apple Map जैसी सर्विस का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे। साथ ही Apple Store का भी यूज नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यूजर्स फोन में कोई भी ऐप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। अगर आपका फोन करीब 5 साल पुराना हैं, तो संभव है कि आपके स्मार्टफोन में अपडेट नहीं मिलेगा। ऐसे हालात में आपका फोन कबाड़ के भाव बिकेगा।कबाड़ के भाव बिकेगा iPhoneऐपल आईफोन को एक प्रीमियम डिवाइस माना जाता है। ऐपल प्रोडक्ट को खासतौर उसकी सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है। लेकिन ऐपल ने अपने पुराने iPhone को नया सॉफ्टवेयर अपडेट नहीं देने का ऐलान किया है। ऐसे में पुराने iPhone की कीमत में घट सकती है। साथ ही सिक्योरिटी अपडेट न मिलने से iPhone कबाड़ के भाव बिक सकते हैं। क्योंकि पहले से नए ऐपल iPhone की कीमत काफी कम हो चुकी हैं। आज के वक्त में नए iPhone 13 को डिस्काउंट के बाद 30 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकता है। ऐसे में कोई पुराना iPhone क्यों लेगा, जिसमें सिक्योरिटी अपडेट ही नहीं दिया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button