मैच के ये 3 टर्निंग पॉइंट, जिसकी वजह से भारत के खिलाफ धराशाई हो गई बाबर सेना
एशिया कप 2023 के सुपर-4 में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 228 रन से करारी मात दी। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दो दिनों में खत्म हुआ। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गया यह मैच पहले दिन बारिश के कारण प्रभावित रहा था। पहले दिन सिर्फ 24.1 ओवर का खेल हुआ था जिसमें टीम इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। इसके बाद खेल को रिजर्व डे में पूरा किया गया।

इस मैच में टीम इंडिया पाकिस्तान पर पूरी तरह से हावी रही। बैटिंग हो या बॉलिंग भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हर जगह धोबी पछाड़ दिया। ऐसे में आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी वो तीन टर्निंग पॉइंट जिसके कारण बाबर सेना धराशाई हो गई।
शुभमन गिल का कैच ड्रॉप
मैच का सबसे पहला टर्निंग पॉइंट दूसरे की पहली गेंद पर था, जब नसीम शाह की गेंद पर शाहीन अफरीदी ने कैच छोड़ दिया। फिर क्या था इसके बाद शुभमन जो रफ्तार पकड़ी उसे रोक पाना पाकिस्तानी पेस बैटरी के लिए मुश्किल हो गया। शुभमन ने भी इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। उन्होंने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 121 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। शुभमन गिल 52 गेंद में 58 रनों की दमदार पारी खेली। अपनी इस पारी में शुभमन ने 10 शानदार चौके भी लगाए।
विराट-राहुल का शतक
पहले दिन टीम इंडिया की पारी में बारिश के कारण 24.1 ओवर का ही खेल हो पाया था। इसके बाद रिजर्व डे में विराट कोहली और केएल राहुल ने 147 रनों से पारी को आगे बढ़ाया। दूसरे दिन विराट और राहुल ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। इस दौरान विराट कोहली ने 84 गेंद में अपना शतक पूरा किया और वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
वहीं केएल राहुल भी पीछे नहीं रहे। राहुल ने भी चोट के बाद वापसी करते हुए धमाकेदार खेल दिखाते हुए 111 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट और राहुल की इस दमदार खेल के कारण ही टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रन का स्कोर खड़ा कर दिया।



