National
औरंगाबाद में राज पर केस, गिरफ्तारी संभव
राज ठाकरे पर औरंगाबाद में भड़काऊ भाषण का केस भी दर्ज हो गया है। अब उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकती नजर आ रही है। इसके बावजूद उन्होंने MNS कार्यकर्ताओं से अपनी ताकत दिखाने को कहा है। इसके बाद ठाणे के चारकोप इलाके में सुबह 5 बजे नमाज के दौरान MNS कार्यकर्ताओं ने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया।
वहीं, नासिक में नमाज के दौरान हनुमान चालीसा बजाने पर 7 महिला कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा बांद्रा, भिवंडी और नागपुर में भी अजान के दौरान हनुमान चालीसा बजाने की जानकारी सामने आई है। नागपुर में संवेदनशील इलाकों में 7 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
Source : Dainik Bhaskar