पीएम मोदी ने तो 370 का नंबर बता दिया, लेकिन बीजेपी को कहां से मिलेंगी इतनी सीटें, समझिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में कम से कम 370 सीटें जीतेगी और एनडीए गठबंधन 400 का आंकड़ा पार करेगा। पीएम मोदी ने एक तरह से नया नारा भी दे दिया- ‘अबकी बार, 400 पार।’ प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा कि मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता लेकिन देश का जो मिजाज देख रहा हूं। उससे मुझे विश्वास है कि इस बार देशवासी बीजेपी को 370 सीटें जरूर देंगे। यही नहीं एनडीए का आंकड़ा 400 के पार रहेगा। पीएम मोदी के इस दावे से अब सवाल उठ रहा कि आखिर बीजेपी के पास अभी कितनी सीटें हैं और 370 का टारगेट पाने को लेकर पार्टी का पूरा गणित क्या है?
अभी क्या है बीजेपी और एनडीए की स्थिति
पीएम मोदी ने एनडीए के लिए 400 पार का टारगेट सेट तो कर दिया लेकिन सवाल यही है कि आखिर गठबंधन की मौजूदा स्थिति क्या है। 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 303 सीटें आई थीं, वहीं एनडीए का आंकड़ा 350 के पार था। इससे पहले यानी 2014 चुनाव में बीजेपी को कुल 282 सीटें जीती थी। उस समय एनडीए का आंकड़ा 336 था। 2014 के मुकाबले 2019 में बीजेपी ने 21 सीटें ज्यादा जीती थीं। इसी तरह एनडीए का आंकड़ा 2014 में 336 था जो 2019 में बढ़कर 350 पार पहुंच गया था। बीजेपी के साथ-साथ एनडीए की सीटों में उछाल से ही पार्टी को बंपर प्रदर्शन की उम्मीद जगी है। यही नहीं हाल ही में तीन राज्यों एमपी, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में जिस तरह से पार्टी का प्रदर्शन रहा, उससे भी रणनीतिकारों को लग रहा कि लोगों का भरोसा उन पर ही रहेगा। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी के लिए 370 सीटों का आंकड़ा सेट तो कर दिया है लेकिन ये सीटें आएंगी कैसे, आइये समझते हैं।



