हजारीबाग जिला में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के प्रथम चरण के लिए मतदान की तिथि 14 मई,तृतीय चरण के लिए 24 मई एवं चतुर्थ चरण के लिए 27 मई निर्धारित है।झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली 2001 के नियम 122 की कंडिका(I) के प्रावधान के आलोक में हजारीबाग जिला के जिला परिषद सदस्य,ग्राम पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत समिति के सदस्य के अभ्यर्थियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूचित किया गया है कि निर्वाचन क्षेत्र में मतदान की समाप्ति के 48 घंटे पूर्व तक की अवधि के दौरान यानी प्रथम चरण हेतु 12 मई को अपराहन 3:00 बजे, तृतीय चरण के लिए 22 मई को अपराहन 3:00 बजे एवं चतुर्थ चरण हेतु 25 मई को अपराहन 3:00 बजे के पश्चात कोई भी व्यक्ति/अभ्यर्थी को सार्वजनिक सभा आयोजित नहीं करने तथा वैसे सभा में शामिल नहीं होने की सूचना दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदान तिथि के 48 घंटे पूर्व निर्वाचन का प्रचार प्रसार पूर्णरूपेण बंद रखने का आदेश है।
Source : IPRD, Hazaribagh