World

Bihar Crime: सुपौल में जमीन विवाद में युवक पर फेंका तेजाब, बुरी तरह झुलसा शरीर, हिरासत में आरोपित

सुपौल में फिर एकबार एसिड अटैक का मामला सामने आया है. जमीन खरीद-बिक्री के बाद हुए एक विवाद में जमीन खरीददार को विक्रेता के भाई ने तेजाब से हमला करके बुरी तरह घायल कर दिया है.

Bihar Crime News: बिहार में एकबार फिर से आपसी विवाद में तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया है. सुपौल जिले में जमीन विवाद के दौरान दो लोगों में झड़प हुई और इस दौरान एक युवक को पर दौरान तेजाब से हमला कर दिया गया. एसिड अटैक की ये घटना पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को हिरास में ले लिया है.

जमीन विवाद में एसिड अटैक

पिपरा थाना क्षेत्र के रतौली में सुमित कुमार सिंह के ऊपर तेजाब फेंका गया. जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया. बताया जाता है कि आरोप राजकुमार शाह नाम के एक व्यक्ति पर लगा है. पीड़ित का कहना है कि उसने राजकुमार के भाई से एक जमीन खरीदी थी. उसी जमीन को लेकर राजकुमार ने विवाद शुरू कर दिया. सुमीत सिंह उस जमीन पर मिट्टी भराई का काम करवा रहा था. इस दौरान आरोपित राजकुमार मौके पर पहुंच गया और बाधा डालने लगा.

पीठ बुरी तरह झुलसा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते मामला तूल पकड़ गया. दोनों आपस में उलझ गये और इसी बीच राजकुमार शाह ने सुमीत सिंह के ऊपर तेजाब से हमला कर दिया. तेजाब शरीर पर गिरते ही सुमीत सिंह बुरी तरह तड़पने लगे. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती किया गया. बताया जा रहा है कि पीड़ित युवक के पीठ पर तेजाब फेंकने से पीठ पूरी तरह से जल गया है.

दो हिरासत में
घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो फौरन इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी. पिपरा थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपित दोनों भाइयों को हिरासत में लिया है. पीड़ित के मुताबिक राजकुमार शाह ने तेजाब पर हमला किया है. वहीं मामला जमीन विवाद से ही जुड़ा हुआ है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले में जांच के लिए सक्रिय होगी.

from prabhat khabar

Ads by

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button