World

अल्लाह हू अकबर का नारा लगवाएं धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर बाबा को कांग्रेस विधायक की खुली चुनौती

जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने बागेश्वर बाबा पर बोलते हुए कहा है कि बागेश्वर बाबा अपने मन से अल्लाह हु अकबर बोले, या अली बोलें। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मैं जय बजरंगबली बोलता हूं। जगह-जगह पर मंदिर बनवा देता हूं। उन्होंने कहा कि भारत में बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान चलता है और किसी बाबा के द्वारा यह कहना कि भारत में रहना है तो यह वह बोलना होगा, नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा ओरिजिनल में बाबा हैं, तो आपसी भाईचारे की बात बोलें। सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि भारत में हजारों धर्म है, हजारों भाषाएं हैं। भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आने तक काफी बाबा आएंगे तरह-तरह की बातें बोलेंगे। एक बाबा से तो एक राज्य परेशान है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाबा झारखंड आते हैं तो यहां आपसी सद्भावना का बात बोलें।

इरफान अंसारी ने क्या कहाइरफान अंसारी ने कहा कि मैं खुद हर जगह बजरंगबली का नारा लगाता हूं। जब मुसलमान होकर हम बजरंगबली का नारा लगा सकते हैं, तो धीरेंद्र शास्त्री मंच से अल्लाह हू अकबर और या अली का नारा क्यों नहीं लगा सकते हैं? इरफान अंसारी ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर किसी खास पार्टी का प्रचार करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि किसी खास पार्टी का प्रचार करना अच्छी बात नहीं है। यदि बाबा सच्चे हैं तो वो हर धर्म का सम्मान करें। इरफान अंसारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि बिहार में कार्यक्रम कर लिए, झारखंड में करके दिखाईए तो जरा..! आदिवासी और दलित लोग खड़ा हो जाएगा, ये बर्दाश्त नहीं करेगा।

संविधान से चलेगा देश

कांग्रेस विधायक ने कहा कि देश बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान चलता है। किसी बाबा के द्वारा यह कहना कि भारत में रहना है तो ऐसा बोलना होगा, यह नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री ओरिजिनल में बाबा हैं, तो आपसी भाईचारे की बात करें। सभी धर्मों का सम्मान करे। भारत में हजारों धर्म हैं, हजारों भाषाएं हैं। बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए इरफान अंसारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव आने तक काफी बाबा आएंगे, तरह-तरह की बातें करेंगे। एक बाबा से तो पूरा देश परेशान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button