World

मुझे पीटता था, चेहरे पर मिर्ची फेंकता था… सीमा ने पूर्व पति गुलाम हैदर के जुल्म की बताई कहानी

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रबूपुरा इलाका इन दिनों सुर्खियों में है। वहां पर एक मकान में किराए रहने वाली सीमा और उसके पति सचिन मीणा की चर्चा चारो तरफ है। 30 वर्षीय चार बच्चों की मां सीमा ने 25 वर्षीय सचिन के साथ शादी कर ली है। सीमा पाकिस्तान के करांची से नेपाल के रास्ते सचिन के प्रेम में पड़कर रबूपुरा तक पहुंच गई। अवैध तरीके से देश में घुसने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया। फिर जमानत मिली। अब सीमा भारत में अपने नए पति सचिन के साथ रहेगी या पाकिस्तान में अपने पूर्व पति गुलाम हैदर जखरानी के पास वापस जाएगी? इन सवालों पर सबसे अधिक चर्चा हो रही है। इस बीच सीमा ने पाकिस्तान में उसके साथ हुए जुल्म की दास्तां मीडिया के सामने रखी। दरअसल, गुलाम हैदर ने मीडिया के सामने आकर सीमा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सीमा के जमीन बेचकर पैसे लेकर भागने का आरोप लगाया। उसने भारत सरकार से सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग की है। गुलाम हैदर के आरोपों का सीमा ने जवाब दिया है।

मेरी पिटाई करता था गुलाम

सीमा ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में गुलाम हैदर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मेरे साथ मारपीट करता था। मेरी इज्जत नहीं करता था। हमेशा मेरे साथ झगड़ा करता रहता था। आज वह मुझ पर इल्जाम लगा रहा है। लेकिन, उसने मेरे चेहरे पर मिर्च फेंकी थी। मुझे जलालत भरी जिंदगी दी गई थी। प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए मैं पाकिस्तान छोड़कर आ गई। उसने आरोप लगाया कि गुलाम हैदर उसके बच्चों को भी ठीक से नहीं रखता था। उसने मेरे साथ बच्चों को भी प्रताड़ित किया, बच्चों को पढ़ने से रोका। परिवार का ध्यान नहीं रखा। इस कारण मेरा रुझान सचिन की तरफ बढ़ा। दरअसल, सीमा और सचिन पबजी गेम के माध्यम से 2019 में एक-दूसरे के निकट आए थे।

पाकिस्तान में जान को खतरा

सीमा ने साफ कहा कि वह अब पाकिस्तान नहीं जाना चाहती है। अगर उसे पाकिस्तान भेजा जाता है तो वहां उसकी जान को खतरा है। पति को साफ संदेश देते हुए सीमा ने कहा कि जबरदस्ती के रिश्ते नहीं चलते। इसी कारण मैंने पति को छोड़ सचिन को अपना जीवनसाथी चुन लिया। दूसरी तरफ, गुलाम हैदर ने सोशल मीडिया और टीवी चैनलों से संपर्क कर कहा है कि पत्नी और बच्चों से बिछड़ने का दर्द उसे सता रहा है। वह सबकुछ भूलकर सीमा को अपनाने के लिए तैयार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button