‘घोड़े पर सवार’ सिंगर के लिए क्रेजी हुए फैंस, आवाज सुनकर ही करना चाहते हैं शादी

‘घोड़े पर सवार है’ इन दोनों गाने की सोशल मीडिया पर काफी धूम है’ हम आगे बातें करें, इस गाने की सिंगर सिरीशा भागवातुला की जर्नी काफी दिलचस्प रही है. सिरीशा अपने करियर की शुरुआत में ही एमएम करीम से ट्रेनिंग ली है. और वो एआर रहमान संग गाना भी रिकॉर्ड कर चुकी है.
पिछले कुछ दिनों तृप्ति डिमरी और बाबिल खान स्टारर फिल्म कला नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. एक सिंगर के स्ट्रगल और मेंटल हेल्थ पर फिल्म आधारित थी. क्रिटिक्स के प्यार के साथ-साथ फिल्म के गानों ने भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. सोशल मीडिया को खासकर ‘घोड़े पर सवार है’ गाना इन दिनों काफी छाया हुआ है. बता दे कि साउथ की सिंगर सिरीशा भगवतुला ने गाने को आवाज दी है. इस मुलाकात में वह हमसे इस गाने को मिल रहे रिस्पांस और इससे जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर करती है.


