करोड़ों में आईपीएल ऑक्शन में बिके प्लेयर ने मचाई तबाही, आउट किया आधी टीम को

साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में कैमरन ग्रीन ने कमाल कर दिया है. पहले पारी में साउथ अफ्रीका के 5 विकेट लेकर कैमरन ग्रीन ने अकेले दम पर उसे ढेर कर दिया है. कैमरन ग्रीन पर हाल ही में हुए आईपीएल ऑक्शन में करोड़ों की बारिश हुई थी.
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में मेलबर्न में जंग चल रही है. मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने टेस्ट मैच के पहले ही दिन साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 189 पर ऑल आउट होकर घुटने टेक दिए हैं. अपने सिर्फ 10 ओवर में ही युवा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने साउथ अफ्रीका की आधी टीम को आउट कर दिया.
10:4 ओवर में 27 रन देकर ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 5 विकेट लिए हैं. वह ऐसे पहले ऑस्ट्रेलियाई बॉलर शेन वार्न के बाद बन गए हैं, जिन्होंने किसी टेस्ट में बॉक्सिंग डे के दिन पांच विकेट लिए हो. आखिरी 5 विकेट सिर्फ 10 रन के अंतर में ही साउथ अफ्रीका की टीम ने गवा दिए और यह कैमरन ग्रीन का ही कमाल रहा.



