
पूजा सिंघल प्रकरण को लेकर बीजेपी लगातार मुखर है. मामले से जुड़े किसी भी शख्स का सत्ता पक्ष के व्यक्ति से कनेक्शन मिलने पर हो-हल्ला मचा रही है. इसी बीच सोशल मीडिया पर पूजा सिंघल मामले से जुड़े साहिबगंज जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) विभूति कुमार के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की एक तस्वीर वायरल हुई है. इस तस्वीर में डीएमओ और विभूति कुमार एक साथ बैठे हुए हैं. इसके बाद दीपक प्रकाश और विभूति कुमार के रिश्तों को लेकर चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है दोनों कायस्थ हैं और इनके बीच पारिवारिक रिश्ता भी है. इसपर बीजेपी की ओर से कहा गया है कि यह मॉर्फ फोटो है. फोटो को कट पेस्ट किया गया है. दीपक प्रकाश इसके खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज करायेंगे.
Source : Lagatar



