Business

MediaTek Dimensity 810 प्रॉसेसर के साथ Oppo A97 5G हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स से जुड़ी सभी डीटेल्स

Oppo A 97 5G Smartphone Launched: Oppo ने अपने नये बजट सेगमेंट स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है. बजट सेगमेंट में होने के बावजूद इस स्मार्टफोन में कई जबरदस्त स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिल जाते हैं. तो चलिए इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी बातों को डीटेल से जानते हैं.

Oppo A97 5G स्मार्टफोन फीचर्स

Oppo ने अपने इस नये स्मार्टफोन में 6.66 इंच के Full HD+ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह एक 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले है. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. Oppo का यह समर्टफोन आउट ऑफ दी बॉक्स Android 12 के साथ आता है. इसके स्टोरेज ऑप्शन पर नजर डालें तो इसमें आपको 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है. आप इसके रैम को वर्चुअली एक्सपैंड करके 19GB तक बढ़ा सकते हैं. अगर हम Oppo A97 के कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इसके रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और वहीं इसका फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. इस स्मार्टफोन में आपको 5,000mAh की बैटरी दी गयी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है.इस स्मार्टफोन में आपको साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक और USB Type-C जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Oppo A97 5G Price

Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन को चीन में CNY 1,999 रुपये में लॉन्च किया है. अगर इसे हम भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत करीबन 23,600 रुपये हो जाएगी. फिलहाल इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किये जाने को लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है. स्मार्टफोन को केवल 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ ही लॉन्च किया गया है. आप इसे JD.Com पर जाकर चेकआउट कर सकते हैं. कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को डीप सी ब्लू और क्वाइट नाइट ब्लैक कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button