पीएम मोदी के मंच से पहली बार सीएम नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव एक साथ करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को पटना पहुंचेंगे. पीएम मोदी यहां विधानसभा भवन के शताब्दी स्मृति स्तंभ का अनावरण करेंगे. साथ ही पीएम कुछ और कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी होगा. वहीं यह पहली बार देखा जाएगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एकसाथ बैठेंगे. इस दौरान दोनों संबोधित भी करेंगे.
देवघर से पटना आएंगे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अपने तय शेड्यूल के अनुसार झारखंड के देवघर पहुंच गये. पीएम मोदी यहां देवघर एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही बाबा बैद्यनाथ का पूजन करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी पटना के लिए रवाना होंगे.पीएम मोदी आज मंगलवार को शाम करीब 5 बजे पटना पहुंचेंगे. यहां करीब 1 घंटे 45 मिनट का उनका प्रवास रहेगा. पीएम यहां बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करेंगे.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना संक्रमित
प्रधानमंत्री के लिए तैयार किये गये मंच पर कुल 9 लोगों को बैठने की अनुमति दी गयी है. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकेंगे. राज्यपाल फागु चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बैठने की व्यवस्था मंच पर की गयी है.
पीएम मोदी, सीएम नीतीश व तेजस्वी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज के आयोजित समारोह में अंतिम वक्ता होंगे. उनसे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे. इस मंच से एक अलग ही राजनीतिक दृश्य देखने को मिलेगा. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव तीनों ही एक साथ एक कार्यक्रम में संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री आधा घंटे तक संबोधित करेंगे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात मिनट तक संबोधित करेंगे.
Source : Prabhat Khabar