World

Sri Lanka Crisis: श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे सिंगापुर पहुंचे, भारत ने कही ये बात

Sri Lanka Crisis: अपने देश की जनता को मझधार में छोड़कर श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे (President Gotabaya Rajapaksa) मालदीव के रास्ते सिंगापुर पहुंच गये हैं. श्रीलंका के समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ ने एक फोटो ट्वीट करके इसकी पुष्टि की है. सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने भी इसकी पुष्टि की है. इस बीच, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसे नहीं मालूम कि श्रीलंका के राष्ट्रपति कहां हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि उन्हें मीडिया से पता चला है कि श्रीलंका के राष्ट्रपति सिंगापुर में हैं.
हम श्रीलंका की जनता के साथ खड़े रहेंगे: भारत
अरिंदम बागची ने कहा कि आपने हमारे हाई कमीशन की ओर से दिये गये बयान को सुना होगा. गोटाबाया राजपक्षे के श्रीलंका से किसी और देश में जाने में हमारी कोई भूमिका नहीं है. मैं इस स्थिति में नहीं हूं कि इस बात का अनुमान लगा सकूं कि वे कहां हैं. मैंने मीडिया रिपोर्ट्स में देखा है कि इस वक्त वह सिंगापुर में हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हम श्रीलंका के लोगों के साथ खड़े रहेंगे. उनकी आकांक्षाओं के साथ खड़े रहेंगे. लेकिन, लोकतांत्रिक तरीके से, संविधान के दायरे में रहकर.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button