अभियान चलाकर दिव्यांगजनों का प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए मुख्य सचिव,झारखंड सरकार ने दिए आदेश

राज्य के दिव्यांगजनों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से अभियान चलाकर दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश राज्य सरकार द्वारा दिया गया है| इस संबंध में मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह मार्च में प्रतिदिन मेडिकल बोर्ड की बैठक करने का निर्देश दिया है,इसी क्रम में उपायुक्त नैंसी सहाय ने असैनिक शल्य चिकित्सक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं समाज कल्याण पदाधिकारी को समन्वय स्थापित करते हुए प्रतिदिन विकलांगता शिविर आयोजित कर जिले के छूटे दिव्यांगजनों को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है| उपायुक्त ने महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग के सभी पदाधिकारियों/ कर्मियों के द्वारा प्रतिदिन कैंप का आयोजन करने एवं लगने वाले शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है| उन्होंने कहा कि वैसे सभी छूटे दिव्यांगजन जिनका प्रमाण पत्र अब तक नहीं बन पाया है,उन्हें शत-प्रतिशत चिन्हित करते हुए लाभुकों को निर्धारित तिथियों में कैंप के माध्यम से दिव्यांगता की जांच एवं मूल्यांकन कर दिव्यांगों को प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया है| सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों को स्वालंबन पोर्टल के माध्यम से यूडीआईडी कार्ड के रूप में निर्गत करने का निर्देश दिया है साथ ही पूर्व से निर्गत सभी प्रमाण पत्रों को भी यूडीआईडी कार्ड के रूप में स्वालंबन पोर्टल के माध्यम से परिवर्तित करने की प्रगति का भी सतत पर्यवेक्षण का निर्देश दिया है|
Source : IPRD Hazaribagh



