Tech
व्हाट्सऐप पर डबल टैप से रिएक्शन का ट्रायल.
व्हाट्सऐप लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नए फीचर जोड़ रहा है।
अब खबर आ रही है कि व्हाट्सऐप एंड्रॉइड पर एक नए फीचर का ट्रायल कर रहा है, जिससे यूजर्स मैसेज पर डबल टैप करके रिएक्शन दे सकेंगे।
इस नए फीचर के आने से यूजर्स को मैसेज पर रिएक्ट करने में काफी आसानी होगी। अभी तक यूजर्स को रिएक्शन देने के लिए मैसेज पर लंबा प्रेस करना पड़ता था। लेकिन नए फीचर के आने के बाद बस एक डबल टैप काफी होगा।
हालांकि, अभी यह फीचर बीटा वर्जन में है और इसे सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।



