सुदामडीह थाना में रविवार 20 मार्च को एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने शराबी पति पर अपने चार साल के बेटे को जिंदा दफनाने का आरोप लगाया हैं. घटना सुदामडीह पुराने इंक्लाइन के समीप रहने वाले सोनू साव नामक व्यक्ति पर लगा हैं.महिला ने बताया कि नशे में धूत होकर अपने चार वर्षीय पुत्र हिमांशु को शनिवार की शाम मोहलबनी श्मशान घाट में जिंदा दफना दिया था. हालांकि बच्चा सकुशल है, मां ने गड्डा खोद कर अपने बच्चा को बचाया. इस घटना के बारे बच्चे की मां रानी देवी ने बताया कि काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चला. जब में दामोदार नदी नहाने गयी थी तब देखा कि मेरा पति जंगल की ओर से आ रहा है, मुझे शक हुआ खोजबीन की, जहां देखा कि मेरा बेटा मूर्छित अवस्था में गड्डे में पड़ा है. किसी तरह बालू हटाकर उसे बाहर निकाला.
शोरगुल सुनकर स्थानीय लोगों की भीड़ इक्कठा हो गयी और घटना की सूचना सुदामडीह पुलिस को दी. पुलिस मौक़े पर पहुंची और बच्चे को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर उसकी मां को सौंप दिया.वही घटना के बाद से आरोपी सोनू अपने बड़े पुत्र सूरज और पुत्री प्रिया को लेकर फरार हो गया था.जिसे पुलिस ने देर रात गिरफ्तार कर लिया तथा मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पत्नी रानी देवी ने बताया कि सोनू साव के साथ 10 वर्ष पूर्व भोजूडीह में शादी हुई थी. शादी के कुछ वर्षों के बाद से सोनू घर का खर्चा देना बंद कर दिया था. वह ऑटो चलाकर शराब, गांजा तथा अन्य नशे में धूत रहता था. जिसके बाद मजबूरन अपना तथा अपने बच्चों का पेट भरने के लिए आस पड़ोस के घरों में काम कर गुजर बसर कर रही हूं.
Source : Lagatar