किसी का कर्ज चुकेगा, कोई खरीदेगी घर… डब्लूपीएल ने बदल दी जिंदगी महिला क्रिकेटर्स की

महिला प्रीमियर लीग में जिन खिलाड़ियों पर ऑक्शन में पैसे के बरसात हुई है. उनमें ऐसे भी कुछ खिलाड़ी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उन्हें इस लीग ने नई उम्मीदें प्रदान की है. डब्ल्यूपीएल आने वाले सालों में महिला क्रिकेट में नई क्रांति ला सकता है. इसकी लोकप्रियता में इजाफा होना आने वाले समय में तय है.
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन के लिए मुंबई में ऑक्शन का आयोजन किया गया. जिओ वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होने वाले नीलामी के खिलाड़ियों पर रूपों के बरसात हुई. खिलाड़ियों में से कुल 87 सोल्ड हो गए. जिसमें 30 विदेशी प्लेयर्स भी थी. इंडिया टीम के स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ऑक्शन के सबसे महंगी प्लेयर रही. स्मृति को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड रुपए की सफल बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.
डब्लूपीएल से खिलाड़ियों का सपना होगा पूरा
डब्ल्यूपीएल ने महिला खिलाड़ियों को ऐसा मंच दिया है. जहां वे अपनी प्रतिभा को विश्व पटल पर रखने जा रही हैं. साथ ही डब्ल्यूपीएल उन खिलाड़ियों की जिंदगी को नई उड़ान देने जा रहा है. जिन खिलाड़ियों पर ऑक्शन में पैसे की बरसात हुई हैं, उनमें कुछ प्लेयर ऐसे भी हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी और अब ऑक्शन ने उन्हें एक नया प्लेटफॉर्म दिया है. खिलाड़ी अब ऑक्शन के पैसों से अपना सपना पूरा करना चाहती है. किसी की ख्वाहिश अपने लिए घर खरीदने की है, तो कोई इन ऑक्शन के पैसों से कर्ज चुकता करेगी.



