मलबे में से 17 साल की लड़की को 10 दिन बाद जिंदा निकाली गई, मरने वालों का संख्या 41 हजार के पार

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप को 10 दिन बीत चुके हैं. अब तक मरने वालों की संख्या 41हजार से अधिक बरामद की जा चुकी है. पूरे देश के लोग गमगीन हैं. लाशों का ढेर लगा हुआ है. लेकिन अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. अभी भी तुर्की में तबाही के बीच करिश्माई घटनाएं हो रही है. मलबे में से 10 दिन बाद भी लोगों को जिंदा निकालने का प्रयास जारी है.
ऐसी ही एक घटना दक्षिणी तुर्की के कहारनमारस शहर से सामने आई. यहां 17 साल की एक लड़की एलीना ओल्मेज भूकंप के 10 दिन बाद मलबा हटाने पर जिंदा मिली. एलीना के चाचा ने उसे गले लगाते हुए कहा कि हम उसे बचाने वाले रेस्क्यू दल के लोगों को कभी नहीं भूलेंगे. रेस्क्यू में शामिल टीम के लोग भी लड़की को देखकर चौंक गए, क्योंकि वह भीषण ठंड के बावजूद मलबे में 10 दिनों तक दबी रही और मलबा हटाने पर उन्हें जिंदा मिली.



