राहुल गांधी की सदस्यता रद्द, कांग्रेस मुख्यालय में बैठक

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी संसद के अंदर और बाहर निडर होकर बोलते रहे हैं. वह इसकी कीमत चुका रहे हैं. सरकार बौखला गई है.राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्यता पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, “देश की जनता को आगे आकर इसका मुकाबला करना होगा, अगर देश को बचाना है तो 130 करोड़ लोगों को आगे आना होगा. इससे फर्क नहीं पड़ता कि कौन सी पार्टी सत्ता में आती है लेकिन जिस तरह से जनतंत्र पर हमला हो रहा है वो सही नहीं है.”
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी प्रकरण को लेकर बीजेपी पर तीखी प्रथिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, “संसद की सदस्यता के अपहरण से राजनीतिक चुनौती खत्म नहीं हो जाती. सबसे बड़े आंदोलन संसद नहीं, सड़क पर लड़कर जीते गये हैं. जिन महोदय ने मानहानि का दावा किया है दरअसल ये उन्हें अपने उन लोगों पर करना चाहिए जो अपने देश को धोखा देकर विदेश भाग गये, जिससे उनके नाम-मान को हानि पहुंची है.
बीजेपी की तरफ से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, अभद्र भाषा का प्रयोग, अपमान करने का काम, अपशब्द बोलना…ये उनकी आदत सी बन गई थी. उनको लगता था कि कुछ भी कह दो, कर दो… आपको तो देश में कोई कुछ बोल ही नहीं सकता. वो अपने आपको सभी चीजों से ऊपर समझते थे.



