पैतृक गांव में होगी जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि, CM हेमंत ने कहा-‘नियति को भी टाइगर होने का कराया एहसास’
रांची: झारखंड के शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि शुक्रवार 7 अप्रैल को बोकारो के भण्डारीदह स्थित पैतृक गांव में होगी। राज्य सरकार ने जगरनाथ महतो की अंत्येष्टि राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय और निगरानी विभाग की ओर से जानकारी दी गई कि अपराह्न 4.30 बजे भण्डारीदह स्थित पैतृक गांव में अंत्येष्टि होगी। विभाग की ओर से इसे लेकर बोकारो के उपायुक्त को आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
विशेष विमान से पार्थिव शरीर पहुंचेगा रांची एयरपोर्ट
इससे पहले चेन्नई स्थित एमजीएम अस्पताल से सुबह 7.00 बजे विशेष विमान से जगरनाथ महतो का पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा। रांची एयरपोर्ट से पार्थिव शरीर को सुबह 7.30बजे विधानसभा ले जाया जाएगा,जहां उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद 8 बजे पार्थिव शरीर को जेएमएम कैंप कार्यालय में रखा जाएगा, जहां पार्टी के नेता-कार्यकर्त्ता अंतिम दर्शन कर सकेंगे। इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा।




