World
कर्नाटक में छिपा गुड्डू मुस्लिम, प्रयागराज में किससे कर रहा था बात?
उमेश पाल मर्डर केस में मुख्य आरोपी और अतीक अहमद के खास गुर्गे गुड्डू मुस्लिम की आखिरी लोकेशन कर्नाटक में बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के नासिक से ठिकाना बदलने के बाद गुड्डू मुस्लिम कर्नाटक में कहीं छिपा हुआ है। वहीं अब इस मामले में एसटीएफ को नई जानकारी हाथ लगी है। जिसके मुताबिक वाइस कॉल से गुड्डू बमबाज की लोकेशन ट्रेस की गई है। उमेश पाल की हत्या के बाद से लगातार फरार चल रहे गुड्डू को पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम पूरे जी जान से लगी है। गुड्डू को लेकर मिली ताजा जानकारी के मुताबिक आखिरी वाइस कॉल में वह प्रयागराज में किसी शख्स से बात कर रहा था। जिसके बाद यूपी एसटीएफ गुड्डू के साथ-साथ प्रयागराज के उस शख्स के बारे में जानकारी जुटाने में लग गई है।




