Netflix चलाने वालों की मौज! मंथली प्लान होंगे सस्ते, मिलेंगी ये एक्स्ट्री सुविधाएं
Netflix कंपनी को पिछले कुछ सालों से भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि अब Netflix कंपनी नुकसान के बाद दोबारा से पटरी पर लौट चुकी है। एक वक्त था, जब नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर्स की संख्या में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन हालिया रिपोर्ट की मानें, तो इस साल की पहली तिमाही में नेटफ्लिक्स से 2 मिलियन सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं।क्या है सब्सक्राइबर्स बढ़ने की वजह
ऐसे में कंपनी की तरफ से सस्ते में नेटफ्लिक्स प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं। साथ ही सस्ते ऐड सपोर्टेड प्लान लॉन्च किए जा सकते हैं। साथ ही नेटफ्लिक्स अपने ऐड सपोर्टेड प्लान में ज्यादा सुविधाएं देगा। इसके लिए कंपनी सस्ते प्लान में दो अकाउंट ऐड करने की सुविधा देगा। मतलब पहले जहां एक सस्ते ऐड सपोर्टेड प्लान में एक वक्त में एक यूजर्स नेटफ्लिक्स देख सकता था। वही अब दो यूजर्स नेटफ्लिक्स का एक वक्त में इस्तेमाल कर पाएंगे। साथ ही इस प्लान में 1080p रेजोल्यूशन सपोर्ट दिया जा सकता है। Netflix अमेरिका के साथ ही कई अन्य मार्केट में भारत की तरह ऐड सपोर्टेड नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन जारी कर सकती है।
नेटफ्लिक्स को हुआ जबरदस्ता फायदा
Netflix के एक साल पहले की तिमाही में 2 लाख सब्सक्राइबर्स कम हो गए थे। हालांकि साल 2022 की दूसरी छमाही में सब्सक्राइबर्स ग्रोथ बढ़ गई। हालांकि यह रफ्तार काफी कम थी। इसके बाद कंपनी ने पासवर्ड शेयरिंग फीचर पेश किया। कंपनी का कहना था कि 100 मिलियन लोग बिना सब्सक्रिप्शन के नेटफ्लिक्स इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद कंपनी के यूजर बेस में इजाफा हुआ है। इसकी एक वजह ऐड सपोर्टेड सस्ते प्लान भी रहे हैं। इसके बाद कंपनी को साल 2022 के जून माह में करीब 10 मिलियन नए सब्सक्राइबर्स जुड़े हैं। इनसाइडर इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स का इस साल विज्ञापन राजस्व 770 मिलियन डॉलर हो सकता है। यह संख्या 2024 में बढ़कर 1.9 बिलियन डॉलर हो जाएगी।




