World

रविवार को ‘द केरल स्‍टोरी’ की दोगुनी कमाई, ‘कश्‍मीर फाइल्‍स’ को पछाड़ना मुश्‍क‍िल

बीते सोमवार से ‘द केरल स्‍टोरी’ बॉक्‍स ऑफिस पर खूब स्‍ट्रगल कर रही थी। फिल्‍म की कमाई में हर दिन लगातार गिरावट दर्ज की गई। खासकर ‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस 10’ की रिलीज ने सुदीप्‍तो सेन की इस फिल्‍म को शुक्रवार को तगड़ा झटका दिया। लेकिन दिलचस्‍प है कि अपने तीसरे वीकेंड में अदा शर्मा की इस फिल्‍म ने जबरदस्‍त वापसी की है। बीते शुक्रवार को 5.50 करोड़ रुपये कमाने वाली ‘द केरल स्‍टोरी’ के नेट कलेक्‍शन में रविवार को लगभग 50% की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह अपने तीसरे वीकेंड में इस फिल्‍म ने 24 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। 17 दिनों में ‘द केरल स्‍टोरी’ ने 181.47 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है।

The Kerala Story Collection Day 17: ‘द केरल स्‍टोरी’ बॉक्‍स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर साबित हो चुकी है। ‘बॉक्‍स ऑफिस इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 15-20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्‍म ने रिलीज के 17वें दिन रविवार को शानदार 10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। इससे पहले शनिवार को फिल्‍म ने 8.50 करोड़ रुपये कमाए थे।

‘द केरल स्‍टोरी’ बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन-

पहले हफ्ते में कमाई – 77.21 करोड़ रुपये,
दूसरे हफ्ते में कमाई – 80.36 करोड़ रुपये,
शुक्रवार, 15वें दिन कमाई – 05.50 करोड़ रुपये,
शनिवार, 16वें दिन कमाई – 08.50 करोड़ रुपये,
रविवार, 17वें दिन कमाई – 10.00 करोड़ रुपये,
17 द‍िनों में कुल कमाई- 181.47 करोड़.

द कश्‍मीर फाइल्‍स’ से रह गई पीछे

केरल की तीन लड़कियों की कहानी कहती यह फिल्‍म जबरन धर्म परिवर्तन और लड़कियों को ISIS जैसे आतंकी संगठन में भर्ती करने की कहानी पर आधारित है। इस फिल्‍म की तुलना शुरुआत से ही विवेक अग्‍न‍िहोत्री की ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ से हो रही है। तीसरे वीकेंड के आंकड़ों से तुलना करें तो ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ से 30 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन किया था। इस लिहाज से ‘द केरल स्‍टोरी’ 6 करोड़ पीछे है। हालांकि, ‘द कश्‍मीर फाइल्‍स’ की अध‍िकतर कमाई बल्‍क बुकिंग से हुई थी। जबकि ‘द केरल स्‍टोरी’ की कमाई बहुत हद तक ऑर्गेनिक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button