मंदिर जाना गुनाह तो नहीं, मामन ने करवाई हिंसा, मोनू मानेसर के बड़े दावे
नूंह हिंसा (Nuh Hinsa) मामले में आरोपी बताए जा रहे मोनू मानेसर ने खुद को बेकसूर बताया है। मोनू ने सनसनीखेज दावे करते हुए स्थानीय विधायक मामन खान को इस हिंसा का मुख्य आरोपी बताया। मोनू ने बताया कि वो मेवात गए ही नहीं थे। उन्होंने आरोप लगाया कि इस हिंसा में विधायक मामन खान का हाथ है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक दो महीने पहले प्याज फोड़ने की धमकी दी थी। गौरतलब है कि नूंह दंगा ( Nuh Riots) में अबतक 6 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा 150 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में मोनू ने कहा कि किसी सनातनी का मंदिर जाना गुनाह तो नहीं है। उसने कहा कि मामन खान ने ये हिंसा कराई है। हम तो पिछले चार साल से ये यात्रा निकाल रहे हैं। इसबार उन्होंने इसपर पत्थर बरसाए। मोनू ने आरोप लगाया कि उन्हें मेवात जलाना था, वो जला दिए। जब मोनू से ये पूछा गया कि उसे शोभा यात्रा में नहीं आना था तो उसने ये पोस्ट क्यों डाली? इसपर मोनू ने कहा कि हमने कह दिया था कि हम नहीं आएंगे। कुछ यूट्यूबर ने सारा मामला खराब किया है।




