‘इन्हें धृतराष्ट्र और गांधारी सिंड्रोम है’, Nawazuddin Siddiqui के डिप्रेशन वाले बयान पर गुलशन देवैया का तंज
हाल में ही एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने डिप्रेशन को शहरी बीमारी बताया था। उन्होंने कहा था कि तनाव जैसी चीज गांव के लोगों को नहीं होती। इस बयान के बाद एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। अब ‘दहाड़’ एक्टर गुलशन देवैया ने इस पर तंज कसा है। देवैया ने कहा, ‘हां उन्हें तो ‘धृतराष्ट्र या गांधारी संड्रोम’ होगा। मैं उन्हें इस बयान के बाद से सीरियसली ही नहीं लेता हूं।’
Nawazuddin Siddiqui ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘डिप्रेशन शहरी बीमारी है। मैं अपना अनुभव बता रहा हूं। हो सकता हूं कि मैं गलत हूं। अगर मैं अभी जाकर अपने गांव में बोलूं कि मुझे डिप्रेशन हो रहा है। तो मेरे गांववाले मुझे एक थप्पड़ मारेंगे। वह बोलेंगे कि ये क्या है। खेत में जा, खाना खा, सो। तो इसलिए मैं यही कहूंगा कि ऐसा कुछ नहीं होता है। ये सब शहरों में लोग बहुत ज्यादा सोचते हैं और इमोशंस को बढ़ा-चढ़ा लेते हैं।’
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बयान पर गुलशन देवैया का रिएक्शन
अब एक्टर Gulshan Devaiah ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बयान पर हिंदू महाकाव्य महाभारत के कैरेक्टर राजा धृतराष्ट्र और उनकी पत्नी महारानी गांधारी का जिक्र है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘धृतराष्ट्र और गांधारी सिंड्रोम। मैं उनकी कला का बहुत सम्मान करता हूं लेकिन मैं उन्हें इस मुद्दे पर गंभीरता से नहीं लूंगा। यदि आप शराब या नशा करने वालों को देखें, तो ये मुद्दे गांव में भी मौजूद है। दरअसल नशा भी एक मानसिक बीमारी है। कोई भी नशे में इसलिए लिप्त नहीं होता क्योंकि वे इससे प्यार करते हैं। बल्कि ये सब इन समस्याओं के लक्षण होते हैं, जिसे वे ठीक नहीं कर सकते।’




