रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों ने गोलीबारी की, मजदूर गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर

रांची के मैक्लुस्कीगंज में नक्सलियों द्वारा हमला किया गया है. नक्सलियों की गोलीबारी में 2 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों मजदूरों के पैर में गोली लगी है. इस वक्त घायलों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. वही पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है. नक्सलियों ने गोलीबारी के बाद घटनास्थल पर पर्चा छोड़कर पुलिस मुखबिरी बंद करने की चेतावनी दी है.
जानकारी के मुताबिक मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के जोभिया में बुधवार की देर रात नक्सलियों ने धावा बोलकर राजन साहू के ईट भट्ठा में गोलीबारी की लातेहार जिले की जंगल की ओर से सात आठ की संख्या में आए नक्सलियों का नेतृत्व एक वर्दीधारी कर रहा था. नक्सलियों ने ईट भट्ठा में आते ही कार्यरत मजदूरों से भट्ठा संचालक राजन साहू का मोबाइल नंबर मांगा. जब तक मजदूर कुछ समझ पाते नक्सलियों ने गोली चला दी. इस गोलीबारी में मांडर निवासी 40 वर्षीय राजकुमार और लातेहार निवासी 25 वर्षीय सोमरा उरांव घायल हो गए. दोनों मजदूरों के पैर में गोली लगी है. घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने एक पर्चा भी छोड़ते हुए ठेकेदार ईट भट्ठा संचालक कोयला व्यवसाई को धमकी देते हुए पुलिस मुखबिरी बंद करने की चेतावनी दी है. साथ ही पर्चा में जंगल और जमीन को बचाने के बाद भी कहे गए. पर्चा किसी माओवादी के कोयले कोयल शंख जोनल कमेटी के नाम से जारी किया गया है. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लातेहार के जंगलों में प्रवेश कर गए.



