World

गाय के मूत्र में होता है खतरनाक बैक्टीरिया! इंसानों के लिए ठीक नहीं… IVRI रिसर्च में सामने आई बात समझ लीजिए

गाय के ताजा मूत्र में हानिकारक बैक्टीरिया पाया जाता है। इसका सीधा सेवन करना इंसानों के लिए उचित नहीं होता है। देश में पशुओं को लेकर शोध से जुड़े प्रतिष्ठित संस्थान ICAR-इंडियन वेटेरिनरी रिसर्च इंस्टिट्यूट की रिसर्च में यह बात सामने आई है। बरेली स्थित इस संस्थान के रिसर्च में भैंस का मूत्र अधिक प्रभावी होने की बात भी आई है।

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर में भारतीय पशुचिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI) में भोजराज सिंह और पीएचडी के 3 छात्रों की तरफ से इस संबंध में रिसर्च किया गया। स्वस्थ गायों के दूध में कम से कम 14 तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं। इसमें Escherichia coli की मौजूदगी भी पाई जाती है, जिससे पेट में संक्रमण भी होता है। इस रिसर्च में सामने आई बातें ऑनलाइन रिसर्च वेबसाइट Researchgate में सामने आई हैं।

‘भैंस का दूध अधिक लाभदायक’
IVRI में Epidemiology (महामारी विज्ञान) विभाग के हेड भोजराज सिंह ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, ‘गाय, भैंस, इंसानों के 73 यूरीन सैंपल के स्टैटिस्टिकल विश्लेषण में पता चला कि भैंसों का यूरीन, गायों के यूरीन से अधिक लाभदायक है। भैंस का यूरीन, S Epidermidis और E Rhapontici जैसे बैक्टीरिया पर अधिक प्रभावी है।’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button