Business
डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर फिसला रुपया, डॉलर पहली बार 77 रुपए के पार निकला

डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर फिसल गया है। पहली बार एक डॉलर का भाव 77 रुपए के पार चला गया है। ग्लोबल इक्विटी मार्केट में गिरावट और महंगाई का असर रुपए पर दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 21 पैसे कमजोर होकर 76.92 के मुकाबले 77.13 के स्तर पर खुला है। रुपए में पिछले 1 हफ्ते में 1% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है जबकि रुपया इस साल अब तक 4% गिरा है। फिलहाल सुबह 11.28 बजे डॉलर के मुकाबले रुपया 77.43 के स्तर पर नजर आ रहा है।
SOURCE-DAINIK BHASKAR


