हजारीबाग में ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न

ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई| उपायुक्त नैंसी सहाय ने समीक्षा के दौरान सामाजिक अंकेक्षण के तहत प्राप्त शिकायतों के विरुद्ध कृत कार्रवाई को साइट में अपलोड करने तथा निष्पादित मामलों का फाइल क्लोज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा ऑडिट रिपोर्ट पर कृत कार्रवाई की गति को बढ़ाते हुए लंबित मामलों के निष्पादन को एक निश्चित समय सीमा के अंदर पूरा करें।
मनरेगा योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण में आवंटित प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए लक्ष्य के प्राप्ति के लिए संबंधित लाभुकों को अपेक्षित सहयोग कर अपूर्ण आवास पूर्ण करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा अंबेडकर आवास योजना के तहत शेष लक्ष्य की प्रतिपूर्ति के लिए योग्य लाभुकों का प्रस्ताव जल्द तैयार करें ताकि जरूरतमंद लोगों को आवास योजना से जोड़ा जा सके। 15वें वित्त की राशि के के संबंध में चयनित योजनाओं पर जल्द काम शुरू करने एवं राशि का व्यय को बढ़ाने तथा उपलब्ध कराई गई राशि से संबंधित प्रतिवेदन जिला में भेजने के लिए संबंधित सेल को निर्देशित किया।
श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के तहत चयनित गोरियाकरमा, केदारुत, करसो, बेंदगी, रसोईधमना, बसरैया क्लस्टर में चयनित योजनाओं को पूर्ण करने के लिए सम्बन्धितविभागो, वर्क्स डिविजन के साथ समन्वय कर प्रक्रियाओं को जल्दपूरा कर सम्बन्धित कलस्टर केगावों में योजनाओं को पूरा करने में ध्यान केंद्रित करने को कहा उन्होंने कहा योजना के तहत विभिन्न विभागों के साथ राशि के अभिसरण अंतराल को दूर किए जाने के बाबत आपसी तालमेल के साथ विभागों के साथ पत्राचार कर आवंटन के लिए प्रयास किए जाएं। आजीविका मिशन के तहत जेएसएलपीएस के माध्यम से महिलाओं को सशक्त करने के लिए सरकार के द्वारा चलाए जा रहे फूलों झानो आशीर्वाद योजना के योग्य लाभुकों की पहचान कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार सर्वेक्षण करने तथा जिन्हें योजना के तहत जोड़ा जा चुके महिलाओ के क्रियाकलापों, व्यवसाय आदि का निरंतर फॉलो अप करने का निर्देश जेएसएलपीएस के डीपीएम को दिया।
पलाश ब्रांड के माध्यम से स्थानीय उत्पाद को प्रोत्साहित करने एवं महिलाओं को आय के साधन से जोड़ने के लिए और पलाश मार्ट के काउंटर खोलने एवं नए उत्पादकों में वैल्यू एडिशन कर उत्पादों का दायरा बढ़ाने का निर्देश उपायुक्त ने दिया।
ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा में उपायुक्त के अलावे उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु समाहर्ता रीना हांसदा, जिला योजना पदाधिकारी डेविड बलिहार, निदेशक डीआरडीए नियाज अहमद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु खलखो सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
Source : IPRD



