सोने की कीमत में शादी सीजन खत्म होते ही गिरावट आ पड़ी, आज का भाव जाने

वर्ष 2022 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी 2023 तक खरमास लग रहा है. सोने की कीमत पर खरमास नजर आने लगा है. जैसे ही शादी का सीजन समाप्ति की ओर चला सोने की कीमत कम पड़ने लगी. यह आपके लिए बहुत ही अच्छा खबर है खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए है लग्न का सीजन समाप्त हो चुका है अब सोना का कीमत कम हो सकता है बाकायदा कीमत पर नजर डाले तो कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने अपने सौदे के अकार को घटाया और कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत ₹40 कम होकर 54,061 रुपए प्रति 10 ग्राम पाई गई.
107 रुपए सोना, मजबूत
दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 107 रुपए बढ़कर 54, 222 प्रति 10 ग्राम हो गया. सिक्योरिटीज एचडीएफसी की ओर से यह जानकारी मिली है. वर्ष 2022 में सोने का भाव 84,115 रुपए प्रति 10 ग्राम में रुक गया था. जबकि चांदी की कीमत ₹120 के नुकसान के साथ 68,001 रुपए प्रति किलोग्राम रही.


