National

देश में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 24 घंटे में 35 लोगों की मौत, 18,930 नये मामले

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो देश में COVID-19 के 18,930 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,35,66,739 हो गए हैं. वहीं 35 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,25,305 पर पहुंच चुकी है. इसी दौरान 14,650 कोरोना संक्रमित अस्‍पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं.

दिल्ली में कोरोना वायरस के 600 नए मामले

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस के 600 नए मामले सामने आए है. वहीं इस महामारी से एक और व्यक्ति की मौत हो गई. संक्रमण दर कम होकर 3.27 प्रतिशत रहा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कहा गया कि दिल्ली में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 19,38,648 हो गई है और मृतकों की संख्या 26,276 पहुंच गई है. इसमें कहा गया है कि मंगलवार को संक्रमण के 615 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि तीन लोगों की मौत हुई थी. बुलेटिन के अनुसार दिल्ली में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 2,590 हैं. राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को 420 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि संक्रमण दर 5.25 प्रतिशत थी.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 220 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में बुधवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 11,55,244 हो गई है. राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आज चार लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, जबकि 118 लोगों ने घर में पृथकवास की अवधि पूरी की.

अंडमान और निकोबार में कोरोना से इतने लोगों की मौत

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बुधवार को कोविड-19 के दस नए मामले मिलने के साथ ही यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 10,203 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में इस समय कोविड-19 के 40 उपचाराधीन मामले हैं. इसमें कहा गया है कि द्वीप समूह में पिछले 24 घंटे में आठ मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं और अब तक कुल 10,034 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं. बुलेटिन में कहा गया है कि अब तक 129 मरीजों ने कोरोना महामारी के कारण दम तोड़ दिया.

Source : Prabhat Khabar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button