Jharkhand
झारखंड- जनवरी के माह में नए साल के अवसर पर इन फेमस जगहो का आप लें सकते है आनंद,ये है पिकनिक के लिए बेस्ट जगह

परिवार सहित न्यू ईयर के छुट्टियों में कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं. तो आप इस जगह पर जरूर जाए. और इस जगह का आनंद उठाएं. झारखंड के इन जगहों पर न्यू ईयर के छुट्टियों में परिवार के साथ पिकनिक जाकर ऐसी जगहों का आप आनंद ले सकते हैं.
दशम फॉल- रांची से दशम पुल 40 किलोमीटर की दूरी पर और रांची टाटा मार्ग पर तैमरा गांव के पास है. यह झरना खूब सुंदर प्राकृतिक नजारों से घिरा हुआ है. और यहां का झरना 144 फीट की ऊंचाई से गिरती है.



