Jharkhand
धनबाद अग्निकांड जैसी घटना रांची में भी हो सकती है, 3000 भवनों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं, फिर भी नक्शा पास

धनबाद में आग लगी की घटना के बाद से डर का आलम है. राजधानी रांची की असुरक्षित बहुमंजिला इमारतों पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. राजधानी रांची में 3000 भवनों और मॉल के पास फायर डिपार्टमेंट का एनओसी है. यहां पर हकीकत में फायर फाइटिंग की सुविधाएं नदारद या नहीं के बराबर है. इसके बावजूद एनओसी के साथ – साथ भवनों का नक्शा भी नगर निगम ने स्वीकृत कर दिया है.
रांची शहर में पिछले 5 सालों में काफी संख्या में उनकी बिल्डिंग का निर्माण हुआ है. इसमें से 15 बिल्डिंग ऐसी है जिन्हें मंजिल से ऊपर बनाने की अनुमति दी गई है. इनमें से 7 कांके रोड लालपुर चौक में दो और अरगोड़ा चौक व कटहल मोर मार्ग में छह बिल्डिंग है. सबसे अधिक इन भवनों में से ऊंचाई वाला भवन लालपुर बाजार के समीप स्थित बिल्डिंग है. लगभग इसके ऊंचाई 22 मंजिला है.



