IPL 2023: पृथ्वी शॉ से लेकर राहुल त्रिपाठी तक, वो 5 प्लेयर जिनका करियर खत्म ही समझो!
15 साल पहले जब 2008 में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत हुई तो उसकी टैगलाइन रखी गई ‘प्रतिभा का अवसर’। बीते 15 सीजन में इस टूर्नामेंट ने कई खिलाड़ियों के सपने पूरे किए। इंडियन टीम की ब्लू जर्सी पहनने का मौका दिया। घरेलू प्लेयर्स को इंटरनेशनल पहचान मिली। सीनियर प्लेयर्स ने आईपीएल में ही परफॉर्म कर दोबारा टीम में वापसी की। मौजूदा सीजन इन प्लेयर्स के लिए काफी अहम था, जो पिछले 12 महीने से टीम से अंदर-बाहर हो रहे थे। पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्ड, सरफराज खान और दीपक चाहर के रास्ते अब यहां से काफी मुश्किल लग रहे हैं।मुंबई का यह विस्फोटक बल्लेबाज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलता है। घरेलू क्रिकेट में धमाकेदार खेल के बाद उनकी इंडियन टी-20 टीम में वापसी हुई थी। मगर इस बार वह पेस, स्विंग और स्पिन के खिलाफ बुरी तरह जूझते नजर आ रहे हैं। छह पारियों में सिर्फ 47 रन ही बना पाए। अब तो टीम उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं दे रही है।एक और यंग टैलेंट जिनका बल्ला एकाध मौके को छोड़ दिया जाए तो अबतक पूरी तरह खामोश ही रहा है। त्रिपाठी की बल्लेबाजी में वह धार नहीं दिख रही, जिसकी वजह से उन्हें पिछले आईपीएल के बाद टीम इंडिया में एंट्री मिली थी। हैदराबाद की ओर से उन्होंने नौ मैच में 190 रन बनाए हैं।




