Realme ने भारतीय बाजार में अपने नए ईयरबड्स, Realme Buds Air 6 Pro को लॉन्च कर दिया है. ये ईयरबड्स एक्टिव नॉイズ कैंसिलेशन (ANC) फीचर से लैस हैं, जो आसपास की शोर को कम करने में काफी मददगार साबित होता है.
Realme Buds Air 6 Pro में हाई-फidelity साउंड के लिए 11mm कोएक्सियल डुअल ड्राइवर्स और एक 6mm ट्वीटर दिया गया है. साथ ही, ये ईयरबड्स हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो सपोर्ट करते हैं, जिससे आपको स्टूडियो जैसा शानदार म्यूजिक एक्सपीरियंस मिलता है.
एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन की बात करें तो, Realme Buds Air 6 Pro 50dB तक का शोर कम कर सकते हैं. इसके अलावा, इनमें एनवायरनमेंटल नॉイズ कैंसिलेशन भी दिया गया है, जो कॉल के दौरान बैकग्राउंड नॉイズ को कम करके आपकी आवाज को साफ सुनाता है.
बैटरी लाइफ के मामले में भी Realme Buds Air 6 Pro काफी आगे हैं. कंपनी का दावा है कि ये ईयरबड्स एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चलते हैं, और चार्जिंग केस के साथ मिलकर ये कुल 40 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं.
Realme Buds Air 6 Pro की भारत में कीमत अभी सामने नहीं आई है. लेकिन उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही इसकी कीमत और उपलब्धता का ऐलान करेगी. कुल मिलाकर, ये ईयरबड्स उन यूजर्स के लिए बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं, जो शानदार साउंड, दमदार बैटरी और एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन फीचर चाहते हैं.


