हजारीबाग जिला अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के मद्देनजर प्रतिनियुक्त निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण का आयोजन
हजारीबाग जिला अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 के लिए आज समाहरणालय सभागार में रविवार को प्रतिनियुक्त निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-भू अर्जन पदाधिकारी विनोद कुमार के द्वारा चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मतदान कर्मियों द्वारा सामान्य व्यवहार के साथ-साथ मतदान कार्य कराने की तैयारी और निष्पक्ष मतदान कराने के तरीके और मतदान कार्य बाद के कार्य के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
एसी, एसडीओ, सीओ, बीडीओ हैं निर्वाची पदाधिकारी
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अलग अलग पदों के लिए अलग अलग निर्वाची पदाधिकारी नामित हैं, जो इस प्रशिक्षण में शामिल थे। जिला परिषद सदस्य के लिए अपर समाहर्ता, पंचायत समिति सदस्य के एसडीओ, मुखिया के लिए अंचल अधिकारी तथा वार्ड सदस्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता राकेश रोशन, बरही अनुमंडल पदाधिकारी पूनम कुजूर,उप निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह , बीडीओ/सीओ व अन्य उपस्थित थे।
Source : IPRD, Hazaribagh