Jharkhand

महानिदेशक पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस,एस.सी.एल दास ने किया दारू प्रखंड का दौरा

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय,भारत सरकार के एस.सी.एल दास ने हजारीबाग प्रवास के दूसरे दिन रविवार को दारू प्रखंड में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित सीएलएफ और एफपीओ के कार्यालय का दौरा किया एवं एसएचजी महिला समूहो एवं लाभुकों से बात की। इस दौरान उन्होंने पेंशन,बीमा,उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना आदि विषयों की जानकारी ली.
उन्होंने दारू,हरली अवस्थित महिला उत्पादक केंद्र का भ्रमण किया। इस केंद्र पर कार्यरत एसएचजी की महिलाओं ने पलाश पैकेजिंग केंद्र एवं विभिन्न उत्पाद निर्माण प्रक्रियाओं की बारीकी से विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सारी प्रक्रियाओं व केंद्र का मुआयना कर प्रभावित होते हुए कहा की एसएचजी की महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्य काफी सराहनीय है,मेहनत व लगन से गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के निर्माण किए जा रहे हैं जरूरत है इन सभी उत्पादों को अच्छे बाजार व मंडी उपलब्ध हो। उन्होंने सभी प्रोडक्ट की अच्छी मार्केटिंग करने की सलाह दी।
भ्रमण के दौरान उन्होंने बड़ा इरगा के आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा किया तथा आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों से बातें की। आंगनबाड़ी केंद्र में दिए जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
भ्रमण के अंतिम पड़ाव में उन्होंने आयुष्मान भारत,स्वास्थ्य आरोग्य,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,खीरगांव का भी निरीक्षण किया। वहां उन्होंने कोविड टीकाकरण की स्थिति,ओपीडी की संख्या, डॉक्टरों की उपलब्धता, दवाइयों,बेड,ऑक्सीजन की उपलब्धता सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का मुआयना किया। मौके पर उन्होंने मौजूद सिविल सर्जन एवं मेडिकल स्टाफ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
मौके पर सिविल सर्जन, डीआरडीए निदेशक, डीपीएम जेएसएलपीएस, प्रखंड विकास पदाधिकारी,दारू व अन्य मौजूद थे।

Source : IPRD

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button